घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने घटना की जानकारी भुक्तभोगी दुकानदार नरेश जैन से ली और जांच-पड़ताल में जुट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेडर्स दुकान संचालक के बड़े भाई नरेश जैन रविवार को दुकान के कैश काउंटर पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में गए और समान के संबंध में पूछ-ताछ की और उसके बाद कैश काउंटर पर रखे करीब 60-70 हजार रूपये निकालकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

