Bokaro News : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गोमिया प्रखंड अंतर्गत बारीडारी पंचायत के ग्राम चुगनू, होंनहे और तिरला में रविवार को वैज्ञानिक एवं किसानों के बीच सीधा संवाद कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ सोमेश्वर भगत ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान में जहां खेत है, वहीं विज्ञान शोध होगा. वैज्ञानिकों ने किसानों की खेतों में जाकर मिट्टी जांच के लिए नमूना एकत्रित करने का तरीका बताया. साथ ही फसलों में लगने वाले कीट व्याधियों की जानकारी दी. इस दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मोटे अनाजों की खेती, दलहन, तिलहन के लिए एनएफएसएम योजना आदि के बारे में जानकारी दी. साथ ही मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मड़ूवा व गोंदली लगाने की सलाह दी. कहा कि कम पानी व कम लागत में फसलोें की ज्यादा पैदावार होती है. स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज का सेवन बहुत जरूरी है. मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार डॉ आदर्श श्रीवास्तव, डॉ नीना भारती, डॉ विनय कुमार, रश्मि कंडुला, गोमिया के बीटीएम बबलू सिंह समेत किसान दशरथ महतो, प्रकाश कुमार, जगरनाथ महतो, संंदीप कुमार महतो, हीरालाल महतो, बबिता देवी, काशीनाथ महतो, देवंती देवी, अनिता देवी सहित कई किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है