Bokaro News : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया. विद्यालय के तीन विद्यार्थी अरायना रॉय, दिव्य दर्शिल और रूही 97.60 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे. वैष्णवी 97.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, तो राशि मान्या 97.20 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. परीक्षा में 220 विद्यार्थी शामिल हुए थे. परिणाम शत-प्रतिशत रहा. सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए. 114 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत व इससे ज्यादा व 187 को 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिले. विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 10 परीक्षार्थियों में अरॉयना रॉय, दिव्य दर्शिल व रूही (97.60 प्रतिशत), वैष्णवी (97.40 प्रतिशत), राशि मान्या (97.20 प्रतिशत), आयुषी सिंह एवं सात्विक श्रीवास्तव (97 प्रतिशत), निर्वाण (96.80 प्रतिशत), अनुष्का आर्या एवं अदित्री प्रिया (96.60 प्रतिशत), प्रांशु बरनवाल (96.40 प्रतिशत), अक्षण्या सेजल, रिया कुमारी एवं हर्ष आनंंद (96.20 प्रतिशत), आरुष रंजन, अर्चित बंका, तन्मय आदित्य व शीर्ष क्रेजिया (96 प्रतिशत), नभ्या शेखर व शशांक शर्मा (95.80 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं. प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने कहा : यह बच्चों की मेहनत, विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है