चंद्रपुरा और इसके आसपास के क्षेत्र में कई प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं. चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क मार्ग में प्रकृति की गोद में बसा इंद्रकुआं की हरियाली व प्राकृतिक दृश्य लोगों को आकर्षित करता है. चंद्रपुरा स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूर इस पिकनिक स्पॉट में जोरिया का साफ पानी जब पत्थरों के बीच से गुजर कर चट्टानों से टकराता है तो फॉल की अनुभूति होती है. यहां एक कुआं भी है, जिसके बारे बताया जाता है कि कभी इसकी गहराई की थाह सात खटिया की रस्सी से भी नहीं लगाया जा सका था. इस जगह को सतखटिया के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि अभी यह कुआं मिट्टी से भरा हुआ है. हर वर्ष काफी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

