कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में लगी आग बढ़ रही है. एक सप्ताह पूर्व स्टॉक के दूसरे छोर में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया, लेकिन दूसरे छोर आरएलबी सेक्शन के निकट स्टॉक में लगी आग थम नहीं रही है. पहले दिन में चार-चार टैंकर पानी का छिड़काव किया जाता था, अभी दो टैंकर पानी भी नहीं दिया जा रहा है. स्टॉक में लगभग चार लाख टन कोयला है. पीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए टैंकर से पानी देकर कोयला को हटाया जा रहा है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

