21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ों की झांकी व जुलूस को किया गया सम्मानित

अखाड़ों की झांकी व जुलूस को किया गया सम्मानित

फुसरो भूतबंगला के महावीर मंदिर प्रथम व पुराना बीडीओ ऑफिस रहा द्वितीय फुसरो. रामनवमी को लेकर बुधवार को विभिन्न जगहों से निकाले गये जुलूस व झांकी का मिलन केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार में हुआ था. अखाड़ा कमेटियों ने आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया. यहां कोलकाता से आये उत्तम डांस ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया और नाटक का मंचन किया. सर्वश्रेष्ठ झांकी व जुलूस के लिए प्रथम महावीर मंदिर भूतबंगला फुसरो व पुराना बीडीओ ऑफिस कमेटी को द्वितीय पुरस्कार में अंगवस्त्र, मिठाई, शस्त्र देकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. सुभाषनगर पुरानाटांड़, जवाहर नगर, फुसरो शिव मंदिर, पुराना बीडीओ ऑफिस, ब्लॉक कॉलोनी फुसरो, अमलो बस्ती, तिरंगा तूफान क्लब, बिरसा नगर आदि अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया था. केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह सहित बेरमो सीओ संजीत कुमार उपस्थित थे. अखाड़ा कमेटियों की ओर से एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये. वहीं विभिन्न राज्यों में अखाड़ों कमेटी के बुलावे पर आये महाकाल की झांकी व नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें राम नाम सत्य है, जाना पड़ेगा शमशान… आदि गीतों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के युगेश तिवारी, राजन साव, राकेश सिंह, उत्तम सिंह, दिलीप गोयल, बिनोद गोयल, नवीन गुप्ता, दीपक दुबे, प्रेम गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजय साव, श्रवण अग्रवाल, बिनोद गोयल, डॉ सुरेंद्र सिंह, कुल्ला राव, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, रघुवीर प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, राजू सिंह, सेलवन राज, अपूर्वा घोष, शरण सिंह राणा, कैलाश ठाकुर, अंकित गोयल, संजय कुमार अंबष्ठ, जितेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, रितेश तिवारी, स्वप्न कुमार मुखर्जी, आनंद साव, पवन शर्मा, दिलीप कुमार दत्ता, टिंकू कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार साव, करियां घांसी, शिव शंकर शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, प्रकाश साव, विजय ठाकुर, मंतोष गुप्ता, सुबोध गुप्ता आदि का अहम योगदान रहा. उत्तम डांस ग्रुप की बच्चियों को मिला नकद पुरस्कार समाजसेवी द्वारा व्यवस्था को सुचारू रूप से रामनवमी त्योहार को संचालित करने तथा शरबत, पानी, लाइट, चाय आदि की व्यवस्था करने के लिए सभी को सम्मानित किया गया. इसमें मुन्ना मिल्क पार्लर, झारखंड क्रांतिकारी नवयुवक संघ, मुकेश और जितेंद्र साव, कृष्णा कुमार करगली बाजार, मुकेश सिंह शिशु मंदिर ढोरी के पास, श्रीकांत मिश्रा स्टाफ क्वार्टर पानी टंकी, रौशन कुमार सिंह आराध्या मेडिकल, मालाकार समाज व टीवी सेंटर, बरनवाल नवयुवक संघ सह बरनवाल महिला समिति, मारवाड़ी भाया, बीडीओ ऑफिस शिव मंदिर, पुराना बीडीओ ऑफिस कमेटी को महावीर मंदिर, ब्लॉक कॉलोनी हनुमान मंदिर, नया रोड मंदिर, डॉ सुरेंद्र सिंह तथा उत्तम डांस ग्रुप को अंगवस्त्र, मिठाई और शस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा उत्तम डांस ग्रुप की बच्चियों को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 5100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया. इसके अलावा बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार को सुचारू रूप से रामनवमी का त्योहार संचालित करवाने के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें