Success Story | गोमिया, नागेश्वर: जब कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तब न तो पैसों की कमी आपका रास्ता रोक सकती है न ही समाज के लोग. कुछ ऐसी ही कहानी है बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेडा निवासी बबीता देवी की. बबीता देवी उन तमाम लोगों के लिए एक बड़ी उदाहरण है, जिन्हें आज भी लगता है एक गृहिणी केवल अपने घर और रसोई तक ही सीमित है. बबीता देवी एक गृहिणी है और उनके पास पूर्व में आय का कोई श्रोत नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने लोन लेकर अपनी एक दुकान खोली. आज बबीता अपनी दुकान से सालाना 2 लाख से अधिक आमदनी कर रही है.
लोन लेकर शुरू किया बिजनेस
बबीता के पति बेरोजगार हैं. उनका घर बड़ी मुश्किल से किसी तरह चल रहा था. घर की परिस्थितियों को देखते हुए बबीता ने अपनी दुकान खोलने की सोची, लेकिन उनके पास दुकान खोलने के लिए पैसे नहीं थे. बबीता गणेश आजीविका सखी मंडल से जुड़ी थी. उन्होंने समूह से 1 लाख 70 हजार रुपये लोन लिया. इसके बाद अपने क्षेत्र के हिसाब से एक श्रृंगार का दुकान खोला. साथ ही सिलाई मशीन से लोगों के कपड़े भी सिलने लगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
दुकान को बढ़ाती गयी बबीता
समय के साथ दुकान से अच्छी आमदनी होने लगी. इसे देख बबीता का हौसला भी बढ़ा और धीरे-धीरे घर की परेशानियां भी दूर होने लगी. इसके बाद बबीता ने अपने दुकान में सामान बढ़ाना शुरू किया. त्योहारों के हिसाब से सामान जैसे होली में रंग, अबीर के अलावा सजावट की सामाग्री भी बेचने लगी. साथ ही दुर्गा पूजा में होटल चलाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही है.
प्रतिमाह 20 हजार से अधिक की आमदनी
अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से बबीता आज प्रतिमाह 20 हजार से अधिक की आमदनी कर रही है. बबीता ने बताया वह चाहती है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बने. वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं न केवल अपने परिवार की बल्कि समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन सकती है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: कार्तिक उरांव चौक के पास क्वार्टर में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ आसमान
आज खुलेगा रांची के सबसे महंगे पूजा पंडाल का पट, एक करोड़ हुए हैं खर्च
रांची के इस फेमस रेस्टोरेंट का पनीर जांच में हुआ फेल, तुरंत किया गया नष्ट

