13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने कसमार के संवेदनशील गांवों व बूथों का लिया जायजा

अंतरराज्यीय सीमा पर बने पुलिस चेकनाका का भी किया निरीक्षण

कसमार. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कसमार प्रखंड के संवेदनशील गांवों व मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने मुख्यतः प्रखंड के सुदूर हिसीम पहाड़ पर अवस्थित हिसीम, केदला त्रियोनाला एवं चौड़ा गांव में जाकर क्षेत्र की भौगोलिक एवं गांव से मतदान केंद्रों की दूरी समेत अन्य जानकारी ली. एसपी ने कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां चुनाव के दौरान विशेष चौकसी व सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कहीं किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. गांव से कुछ मतदान केंद्रों (खासकर त्रियोनाला बूथ) की अधिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं की सुविधा का इस दौरान एसपी ने प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत स्थित पिरगुल चौक में झारखंड-पश्चिम बंगाल अंतरराज्यीय सीमा को लेकर बनाए गए पुलिस चेकनाका भी पहुंचे व मौके पर मौजूद एएसआइ निरंजन महतो समेत स्टेटिक सर्विलांस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान अंतरराज्यीय वाहनों के आवागमन पंजी की रजिस्टर की जांच भी की. एसपी ने निर्देश देते हुए बताया कि कसमार प्रखंड के संवेदनशील एवं सामान्य बूथों के अलावा चुनाव कार्य के लिए पुलिस बलों के ठहरने, खाने, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी थाना प्रभारी भजनलाल महतो से ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें