13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल डिस्टेंस का गंभीरता से पालन हो, रोड पर बेवजह घुमने वालों पर करें कार्रवाई : डीसी

बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार की रात को गोपनीय कक्ष में एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त चास शशि प्रकाश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह, डीटीओ संतोष कुमार गर्ग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. कोरोना […]

बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार की रात को गोपनीय कक्ष में एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त चास शशि प्रकाश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह, डीटीओ संतोष कुमार गर्ग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे राहत कार्यों व लॉक डाउन के अनुपालन की समीक्षा की.

उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि सब्जी बाजार, राशन दुकान और दवाई दुकानों में सामान क्रय करते समय सोशल डिस्टेंस का गंभीरता से पालन कराएं. लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क उपलब्ध न हो तो गमछा या रूमाल का प्रयोग जरूर कराएं. डीसी ने कहा कि कुछ अपने मुहल्ले से दूर दूसरे बाजार से सब्जी लाने जाते हैं, उन्हें निर्देशित किया जाय कि अपनी नजदीकी दुकान या ठेला से ही सब्जी खरीदे.

बेवजह रोड पर घूमने वालों पर कार्रवाई की जाये.गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर हो कार्रवाई डीसी ने कि लॉक डाउन के कारण जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. कहीं से कोई परेशानी नहीं आये, यह सुनिश्चित कराएं. संक्रमण प्रभावित गांवों में जिला प्रशासन टीमों के द्वारा राशन की होम डिलिवरी करा रहा है.

यदि कोई पीडीएस डीलर राशन देने में कोताही बरतता है या कम राशन देता है तो कार्रवाई की जाये. दाल-भात केंद्र में भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दें डीसी ने कहा कि जगह-जगह पर संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, मुख्यमंत्री दीदी किचन में भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाये. सभी संबंधित पदाधिकारी दाल-भात केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आगंतुकों की संख्या, गुणवत्ता व स्वच्छता की जांच करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें