Bokaro News : सरना कॉलेज ललपनिया में गुरुवार की शाम झामुमो गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जातीय जनगणना से पूर्व सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर पार्टी के निर्देशानुसार 27 मई को जिला मुख्यालय में आहूत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी ने कहा कि देश में 15-16 करोड़ आदिवासी हैं. सरना कोड की मांग वर्षों से की जा रही है.
आदिवासियों के मांग की हो रही है अनदेखी : मांझी
श्री मांझी ने कहा कि भारत सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी है लेकिन आदिवासियों के सरना धर्म कोड की मांग की अनदेखी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना से पहले सरना कोड लागू नहीं किया गया, तो जातीय जनगणना नहीं होने देंगे. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य बबुली सोरेन, मितन सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष असलम अंसारी, प्रवक्ता विनोद यादव, श्यामदेव सोरेन, विनोद सोरेन, संजय सोरेन, सुंदरलाल हांसदा, कोलेश्वर हांसदा, संतोष मरांडी, प्रकाश सोरेन, प्रदीप मांझी, श्यामदेव मुंडा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है