फुसरो नगर. चपरी पंचायत के मुंगो शिव मंदिर प्रांगण में आहूत सात दिवसीय रुद्र यज्ञ एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन सोमवार को यज्ञाचार्य पंकज पांडेय की देखरेख में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मुख्य यजमान के रूप में गौरी शंकर महतो व उनकी पत्नी सुशीला देवी, महावीर महतो व उनकी पत्नी नंदनी देवी व गोविंद मिश्रा ने अनुष्ठान किये. मंगलवार को हवन व भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी. रविवार की रात को प्रवचन में अयोध्या से आयीं मानस कोकिला शांति श्रिया ने कहा कि अगर माताएं राम व लक्ष्मण जैसा पुत्र चाहते हैं तो स्वयं को कौशल्या और सुमित्रा बनना होगा. पश्चिमी सभ्यता हमारे धर्म को नष्ट करने में लगी है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. भगवान को पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम है. मनुष्य धर्म के राह पर चल कर ही अपने जीवन को सार्थक बना सकता है. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आरती की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है