22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:मोबाइल चोर को बचाने के लिए घरवालों ने तीर-धनुष व रॉड से ग्रामीणों पर किया हमला, कई घायल, 1 आरोपी अरेस्ट

आरोपी मनीष कुमार मिश्रा अपने रिश्तेदार शुभम मिश्रा के साथ मिलकर गांवों में घरों के बाहर खटिया-चौकी पर सो रहे लोगों का मोबाइल चोरी करता था. शनिवार की रात भी दोनों जैना पंचायत की जैना बस्ती में करीब एक दर्जन मोबाइल चुराने के बाद बांसकनारी गांव में चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन मनीष पकड़ा गया.

जैनामोड़: बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंटरी पंचायत के बांसकनारी गांव में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे दो युवक मोबाइल चोरी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी मनीष कुमार मिश्रा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि शुभम मिश्रा भाग निकला. मनीष के पकड़े जाने की जानकारी उसके घरवालों को मिली तो नाराज होकर ग्रामीणों पर रॉड व तीर से हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने चोरी व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोपी के पास से नौ मोबाइल मिला

जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीष कुमार मिश्रा (पिता कालीचरण मिश्रा) अपने रिश्तेदार शुभम मिश्रा के साथ मिलकर गांवों में घरों के बाहर खटिया-चौकी पर सो रहे लोगों का मोबाइल चोरी करता था. शनिवार की रात भी दोनों जैना पंचायत की जैना बस्ती में करीब एक दर्जन मोबाइल चुराने के बाद बांसकनारी गांव में चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन मनीष पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से चोरी का नौ मोबाइल बरामद किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस शुभम को पकड़ने एक होटल पहुंची, तब तक वह वहां से भाग चुका था.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

तीर-धनुष व रॉड से किया हमला

बताया जाता है कि घटना के बाद खुंटरी की मुखिया लीलावती देवी, पंसस राजकुमार सोरेन व जैना पंचायत समिति सदस्य के पति रमेश बेसरा घटना को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी शुभम, उसका पिता मस्तान मिश्रा, आशीष मिश्रा, राहुल मिश्रा सहित अन्य तीर-धनुष, लाठी, रॉड लेकर पहुंच गये और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस बीच मस्तान ने तीर चला दिया. हल्ला सुनने के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आरोपियों के साथ मारपीट हुई, जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में सतीश कुमार सोरेन के साथ आरोपी भी शामिल हैं. इसकी सूचना जब जरीडीह पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी ललन रविदास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके से तीन तीर बरामद किये हैं. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मोहन मुर्मू व अमित सोरेन भी पहुंचे और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.

Also Read: झारखंड में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा, हेमंत सोरेन सरकार से की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें