ललपनिया. झारखंड आदिवासी सरना समिति गोमिया व विष्णुगढ़ प्रखंड की ओर से सरहुल पूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कोनार में किया गया. कार्यक्रम में डीवीसी कोनार के परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. डीवीसी प्रकृति के संरक्षण के साथ क्षेत्र का विकास के लिए कृत संकल्प है. इसी तहत यहां डीवीसी सोलर प्लांट, सोलर फ्लोटिंग प्लांट और पर्यटन के विकास के लिए कार्य कर रही है. विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. कार्यक्रम का संचालन नागी के पंसस छोटेलाल बेसरा ने किया. मौके पर डॉ बीएन मंडल, थाना प्रभारी चंदन सिंह, सीएसआर के प्रभारी सुनील कुमार, असैनिक विभाग के चंद्रशेखर, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि डुमरचंद, जेकेएलम के केंद्रीय सदस्य माही पटेल, चिदरी के सोहन साव, संतोष बेसरा, अमन टप्पो, विवेक केरकेट्टा, राकेश, दिना मांझी उपस्थित थे.
स्वांग में भी हुआ आयोजन
गोमिया. स्वांग दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनस सरना स्थल में आदिवासी सरना पूजा समिति द्वारा शुक्रवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. लोगों ने पूजा की. इसके बाद मांदर पर थिरके. गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला कर स्वांग वन बी, कोठी टांड़, पुराना सिनेमा हॉल, गोमिया मोड़ का भ्रमण कर वापस सरना स्थल लौटा. कार्यक्रम में पहुंचे बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है और प्रकृति ने मानव को बहुत कुछ दिया है. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. सीओ आफताब आलम ने कहा कि यह पर्व एकता, समृद्धि और नये वर्ष के शुरूआत का प्रतीक है. मौके पर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, मुखिया बंटी उरांव व तारामणि देवी, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान व धनंजय सिंह, शंकर पासवान, रविशन मांझी, बिनोद यादव, देवा मुंडा, बालेश्वर मांझी, रीता मुंडा, सुखमति, सुरेंद्र राम आदि उपस्थित थे. इधर, स्वांग वन बी में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से सरहुल जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और पानी पिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है