बेरमो, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. एक नवंबर से कोल मंत्रालय के एडिशन सेक्रेटरी सनोज कुमार झा (आइएएस) कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन होंगे. मालूम हो कि एनसीएल के सीएमडी बी साईराम का चयन कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए हो गया है. लेकिन, कोयला मंत्रालय को अब तक एसीसी से हरी झंडी नहीं मिलने तथा क्लीयरेंस की प्रक्रिया जारी रहने के कारण एक नवंबर को बी साईराम चेयरमैन का पदभार ग्रहण नहीं कर पायेंगे. क्लीयरेंस मिलते ही वे चेयरमैन पद संभालेंगे. तब तक श्री झा चेयरमैन के प्रभार में रहेंगे.
पूर्व में तीन आइएएस अधिकारी संभाल चुके हैं यह पद
मालूम हो कि कोल इंडिया चेयरमैन का पद अभी तक तीन आइएएस अधिकारी संभाल चुके हैं. इनमें सुतीर्थ भट्टाचार्य, नरसिंह राव और प्रमोद अग्रवाल शामिल हैं. वहीं नौ माह तक चेयरमैन का पद अतिरिक्त प्रभार में भी रहा है. अगस्त 2017 में एस भट्टाचार्य के सेवानिवृत्त होने के बाद एक सितंबर को सीसीएल के तत्कालीन सीएमडी गोपाल सिंह को कोल इंडिया चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. 20 अप्रैल 2018 को कैबिनेट अपाइटमेंट कमेटी ने गोपाल सिंह की जगह कोयला मंत्रालय के अपर कोयला सचिव सुरेश कुमार को कोल इंडिया चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार देने की सिफारिश की. 24 अप्रैल 2018 को सुरेश कुमार ने चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद 18 मई 2018 को एमसीएल के सीएमडी रहे अनिल कुमार झा के नाम की अनुशंसा कोल इंडिया के नये चेयरमैन के रूप में की गयी. नौ माह बाद कोल इंडिया को स्थायी चेयरमैन मिला था. 19 मई 2018 को श्री झा ने कोल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

