Bokaro News : संत जेवियर्स विद्यालय सेक्टर वन सी में चल रहे दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में संत लुईस स्कूल बालीडीह की टीम ने मासी मारसाल स्कूल पतकी की टीम को 3-1 से पराजित किया. सीनियर वर्ग में भी संत लुईस स्कूल बालीडीह ने मासी मारसाल पतकी की टीम को 4-0 से पराजित किया. जूनियर वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ दी फाइनल मैच का खिताब मासी मारसाल पतकी के प्रकाश सोरेन को मिला. प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट संत लुईस स्कूल के सुरेश मुर्मू को मिला. सीनियर वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ दी फाइनल मैच का खिताब मासी मारसाल स्कूल पतकी के प्रेम उरांव के नाम रहा. प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट संत लुईस स्कूल बालीडीह के रितुराज मरांडी बने. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन हजारीबाग धर्मजिला शिक्षा समिति के शिक्षा निदेशक फादर सिरीयक ने किया. कहा : विद्यालय में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई होती है, लेकिन व्यक्तित्व व शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी है. टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता की टीम को अतिथि ने कप, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मेडल व जरसी प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन ओलंपिया ने किया. मौके पर उप प्राचार्य सिस्टर जेनसी, दीपक चौधरी, देवाशीष गुप्ता, फादर मनोज, फादर निर्मल, खेल प्रशिक्षक शशि, अमृतलता, सुमित तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

