Bokaro News : बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को संयंत्र के सीओ एंड सीसी विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया. श्री तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सीओ एंड सीसी विभाग के अधिशासियों व कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की. सुरक्षा काे सर्वोपरि बताया.
शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल :
श्री तिवारी ने अधिशासियों व कर्मियों को पीपीइ के इस्तेमाल व सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया. सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा : सेफ्टी हमेशा फर्स्ट होनी चाहिए.सेफ्टी वॉक के दौरान ये अधिकारी थे उपस्थित :
सेफ्टी वॉक के दौरान श्री तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, सीओ एंड सीसी विभाग के विभागाध्यक्ष पीएस कुमार महा प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) सहित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है