Bokaro News : कथारा.
सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी ईएंडएम विभाग में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत जहूर अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को विभागीय कार्यालय परिसर में विभाग की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्री अंसारी को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें उपहार में ट्रॉली बैग, वस्त्र, छाता आदि भेंट की गयी. पीओ ने कहा कि जहूर अंसारी ने लगभग 37 साल कंपनी की बेहतरीन सेवा की. नौकरी में नियुक्ति एवं सेवानिवृत्त होने की तिथि निर्धारित रहती है. सबसे खुशी कि बात तो यह है कि वह स्वस्थ रहते हुए बेदाग सेवानिवृत्त हुए. मौके पर विभागीय अभियंता एसबीएन सिंह, सूर्यभूषण कुमार, आरसीएमयू शाखा सचिव रंजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुदामा कुमार, राम बहादुर, सुरेंद्र भारती, श्रीप्रसाद यादव, दिनेश सिन्हा, बीके रजवार, सुनील कुमार, व्यास मेहता, शंकर चौहान, प्रभुनाथ प्रसाद, सदाकत अंसारी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

