बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की एथलीट रेशमा कुमारी 15 से 23 नवंबर तक हांगकांग में होने वाली हांगकांग क्लासिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, चीन, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेल्स समेत कुल 12 देश हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रेशमा के आने-जाने, रहने और खाने का खर्च अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा ने उठाया है. उन्होंने किा मेरा दायित्व है कि अकादमी की कोई भी बच्ची पैसे के अभाव में खेल से वंचित न रह जाये. अकादमी के अध्यक्ष विजय भाटिया और महिला कोच अनुभा खाखा ने प्रशांत अरोड़ा को धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

