30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में रही रामनवमी की धूम

जगह जगह निकाला गया जुलूस

बोकारो.

बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में रही रामनवमी की धूम रही. कसमार प्रखंड में रामनवमी का त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कसमार चौक एवं खैराचातर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के अलावा मंजूरा, गर्री, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर, सुरजूडीह, दांतू, मोचरो, धधकिया, मधुकरपुर, चंडीपुर, मुरहुल, पिरगुल, कोतोगाड़ा समेत अन्य गांवों में पूजा-अर्चना की गयी. कसमार में दोपहर बाद महावीर मंदिर परिसर से महावीरी झंडे के साथ श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला. बगदा एवं खैराचातर पंचायत में भी धूमधाम से जुलूस निकला. इस दौरान लोग लाठी, तलवार, भाला व अन्य परंपरागत हथियारों से लैस थे. जगह-जगह लाठी खेल व तलवारबाजी का करतब कलाकारों ने दिखाया. कई जगहों पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोगों ने भी लाठी खेल में हिस्सा लेकर आपसी सद्भावना को बढ़ावा दिया. इस अवसर पर जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों द्वारा शरबत, गुड़ व चना का भी व्यवस्था की गई थी. इधर जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए कसमार बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी भजनलाल महतो के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल जगह जगह तैनात था. संबंधित पंचायतों के वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भी जुलूस को शांतिपूर्ण सफल तरीके से संचालित करने में अहम भूमिका निभायी.

पेटरवार में बाजे-गाजे व महावीरी झंडों के साथ निकला जुलूस

श्री रामनवमी के अवसर पर पेटरवार व आसपास के क्षेत्रों में स्थित बजरंगबली मंदिरों में महावीरी झंडा लहरा कर पूजा-अर्चना की गयी. संध्या में परंपरागत बाजा-गाजा व महावीरी झंडा के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. इस बीच यूथ क्लब, युवा मारवाड़ी संघ, अंजुमन इस्लामिया कमेटी आदि सांगठनों की ओर से जुलूस में शामिल लोगों को प्रसाद, शरबत, ठंढा, पेय जल वितरण किया गया. बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा घूम -घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे. जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल तैनात थे. जुलूस में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, आजसू नेता ओमप्रकाश सहगल, भाजपा नेता संजय सिन्हा, असित कुमार बनर्जी सहित मठ टोला, खत्री मुहल्ला, केवट टोला, सहाय टोला, ठाकुर टोला, पटवा टोला, मंदिरटोला, तेनुचौक, बाजार टांड, नया स्टैंड. भेलवा टांड, पोरदाग, सदमाकला, सदमा खुर्द, टकाहा, चंद्रपुरा, पुरनापानी आदि के लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी महावीर अखाडा के हजारों श्रद्धालु व ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

चंदनकियारी. चंदनकियारी में बुधवार को धूमधाम से रामनवमी मनाया गया. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय समेत भोजूडीह, अमलाबाद, बरमसिया, चीड़दा, भराजोरि में रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. भोजूडीह लाइनपार स्थित बजरंगी मंदिर के अखाड़ा में लाठी खेला. वहीं चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित कई अखाड़ा से जुलस भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुचा. प्रशासन की कड़ी निगरानी में जुलस संपन्न हुआ. वहीं चैती नवरात्रि के अवसर पर महानवमी की पूजा में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी. पोलकिरी, बरमसिया क्षेत्र के चीड़दा, भराजोरि व भोजूडीह महथा पाड़ा में भव्य चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें