Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक लोको शेड (इस्पात नगर) के नये सीनियर डीएमइ जेके पात्रा से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया. नेतृत्व बोकारो ब्रांच सेक्रेटरी राजन उपाध्याय ने किया. रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नये सीनियर डीएमइ के साथ कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की. विशेषकर कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया. नये सीनियर डीएमइ श्री पात्रा ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. डीएमइ ने कर्मचारियों के सहयोग से रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया. मौके पर दिनेश कुमार दास, अविनाश कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, आशीष भारद्वाज, विनय कुमार,पांडव कुमार महतो, रवि लोचन, सुरेश कुमार यादव, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है