कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी प्लांट में पानी आपूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप लाइन के फट जाने के कारण दूसरे दिन बुधवार को भी उत्पादन बंद रहा. एरिया के जीएम संजय कुमार ने परियोजना अधिकारियों के साथ मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. बाद में उन्होंने कहा कि पानी आपूर्ति ठप रहने के कारण वाशरी को काफी नुकसान हुआ है. देर रात तक मरम्मत के बाद पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. मौके पर पीओ बी मोहन बाबू, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, अभियंता अनंत पासवान, सर्वजीत कुमार पांडेय, मो नसीम अख्तर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

