इसे लेकर शाम ढलते ही बोकारो पुलिस ब्रेथ एनालाइजर लेकर घूम रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर भारी भरकम राशि जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अभियान चल रहा है. इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर चंदन कुमार दूबे ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर शराब पीना गलत है, इसे लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

