11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो पुलिस के हाथ लगी शंकर रवानी हत्याकांड के शूटरों की तसवीर

पुलिस की कई टीम शूटरों की तलाश में लगातार झारखंड व बिहार के कई जिलों में कर रही छापेमारी

पुलिस की कई टीम शूटरों की तलाश में झारखंड व बिहार के कई जिलों में कर रही छापेमारी

संवाददाता, बोकारो.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शंकर रवानी हत्याकांड में शामिल बाइक पर सवार दो शूटरों की तस्वीर रविवार को बोकारो पुलिस के हाथ लगी है. अब बोकारो पुलिस शूटर की पहचान करने में जुट गयी है. ज्ञात हो कि 18 जुलाई को सेक्टर 9 हटिया मोड़ के समीप स्कॉर्पियो धुलवाने के क्रम में इन्हीं दोनों शूटरों ने शंकर के सिर में सटा कर गोली मारी थी. शंकर की मौत कंफर्म हो जाने के बाद दोनों शूटर बाइक से गायब हो गये थे. सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर मिलने के बाद पुलिस के लिए दोनों शूटरों को ढूंढना और गिरफ्तार करना अब आसान हो गया है. 18 जुलाई के बाद से ही बाइक सवार व स्विफ्ट डिजायर कार सवार सभी अपराधी गायब हैं. पुलिस की कई टीम सभी शूटरों की तलाश में लगातार झारखंड व बिहार के कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी की एसआइटी का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

: हत्याकांड का अनुसंधानकर्ता सेक्टर नौ हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इसके अलावा सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ लगातार आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रहे हैं. नामजद अभियुक्तों में राजा, राजू दुबे, अशोक से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से एसआइटी के पुलिस अधिकारी हत्याकांड की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं. पुलिस की तीन टीम फिलहाल बोकारो से बाहर हजारीबाग, धनबाद, रांची सहित अन्य जगहों पर शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जिला बदर शंकर के बोकारो में टिके होने की जांच :

एसपी की एसआइटी शंकर रवानी के जिला बदर के बाद भी बोकारो में टिके रहने वाले एंगल पर भी जांच कर रही है. टीम खंगाल रही है कि जिला बदर के बाद शंकर कहां-कहां गया था. तीन माह (13 अगस्त) के बाद ही बोकारो से जिला बदर की अवधि समाप्त होनी थी. जिला बदर होने के बाद कब-कब बोकारो आया था. इस अवधि के दौरान शंकर के आने-जाने में किस-किस ने मदद की थी. सभी एंगल पर एसआइटी जांच कर रही है. पुलिसिया अनुसंधान तेजी से चल रहा है. हत्या के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel