30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

Bokaro News : नमामि गंगे योजना के तहत बुधवार को जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर के समीप और तुरियो पंचायत सचिवालय के समीप दामोदर नदी के तटों पर कार्यक्रम किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गांधीनगर/ फुसरो नगर. नमामि गंगे योजना के तहत बुधवार को जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर के समीप और तुरियो पंचायत सचिवालय के समीप दामोदर नदी के तटों पर कार्यक्रम किया गया. जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर के समीप हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों ने श्रमदान कर नदी तट की सफाई की. पौधारोपण किया गया. गंगा आरती की गयी और नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि दामोदर नदी यहां के लोगों के लिए जीवन रेखा है. इसे स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेवारी है. मौके पर मुखिया कंचन देवी, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, जनसेवक प्रदीप कुमार यादव, सैयद अंसारी, सुधीर कुमार, प्रकाश करमाली, उमा कुमारी, पंकज राय, विवेक कुमार, पंसस पिंकी देवी, उप मुखिया संदीप विश्वकर्मा, जल सहिया सुनीता देवी, भोला पंडित, अविनाश पंसारी, बबलू भगत, प्रदीप साव सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं उपस्थित थे.

जल के प्रदूषण में आया है सुधार

तुरियो पंचायत सचिवालय के समीप श्रमदान कर घाट की सफाई की गयी. साथ ही स्वच्छता शपथ और प्रभात फेरी का कार्यक्रम हुआ. मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने कहा कि दामोदर नदी की पहचान हजारों सालों से है. हम सभी का कर्तव्य है कि दामोदर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखे. सीओ नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों में दामोदर के जल की स्थिति में सुधार आया है. कल-कारखानों से होने वाले दूषित जल प्रवाह को काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है. कार्यक्रम में मुखिया वीणा देवी, नारायण मरांडी, कृष्णा सिंह, केदार महतो, वार्ड सदस्य तुलिया देवी के अलावे संजीव कच्छप, प्रखंड कर्मी, जेएसएलपीएस, एचएसजी के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel