फुसरो. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के धधकीडीह निवासी 36 वर्षीय वृषलाल महतो (पिता-स्व जागो महतो) की मौत सोमवार को गोवा के पणजी में हो गयी. शव बुधवार को धधकीडीह लाया गया. परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के बड़े भाई सीताराम महतो ने बताया कि वृषलाल दो साल से गोवा के मडगांव में इलेक्ट्रिशियन के रूप में ठेका मजदूरी करता था. 25 जनवरी को कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में गहरी चोट लगी थी. गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. पुणे में काम कर रहे छोटे भाई डुमरचंद महतो गोवा पहुंचे और शव को लेकर एम्बुलेंस से गांव आये. वृषलाल चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. परिवार में पत्नी ममता देवी, एक 12 वर्षीय पुत्र व दस वर्षीय पुत्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

