11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में कोरोना के मरीज मिलने के बाद चास में सहमे लोग

रांची में कोरोना के मरीज मिलने के बाद चास में सहमे लोग 01चास01 – धर्मशाला मोड़ में सुबह से पसरा रहा सन्नाटा01चास02 – कुम्हरी के लोगों ने बाहरी लोगों के आने पर लगायी पाबंदी- मोहल्लों व आसपास के गांवों में लोगों ने लगाया बांस का घेराप्रतिनिधि4चासरांची में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद बुधवार […]

रांची में कोरोना के मरीज मिलने के बाद चास में सहमे लोग 01चास01 – धर्मशाला मोड़ में सुबह से पसरा रहा सन्नाटा01चास02 – कुम्हरी के लोगों ने बाहरी लोगों के आने पर लगायी पाबंदी- मोहल्लों व आसपास के गांवों में लोगों ने लगाया बांस का घेराप्रतिनिधि4चासरांची में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद बुधवार को चास के लोग सहमे दिखे. सुबह सब्जी व राशन खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ भी काफी कम रही. वहीं चास नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों व चास प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने अपने-अपने मोड़ पर बांस का अस्थायी गेट लगा दिया है. युवक अस्थाई गेट पर निगरानी भी कर रहे हैं, ताकि कोई प्रवेश न कर सके.

गांव का कोई भी युवक बाहर से आता है, तो उसे सबसे पहले डाॅक्टर से मिलने को कहा जा रहा है. चास के मुख्य चौराहा धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़, महावीर चौक, आइटीआइ मोड़ में भी इक्का-दुक्का ही लोग दिखे. वहीं चेकपोस्ट में पुलिसकर्मी हर राहगीर से पूछताछ कर रहे थे, ताकि अनावश्यक घूमते हुए लोगों को रोका जा सके. इधर सामाजिक दायित्व के तहत चास थाना पुलिस की ओर से बुधवार को भी निगम क्षेत्र के दास टोला, गोप टोला, कांकवाटांड़ आदि क्षेत्रों में घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया.

वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन की निगरानी करने में जुटे हुए थे. चार बजे के बाद दुकान खुली मिलने पर हो रही है कार्रवाई : जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट जय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चास पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में चार बजे के बाद लगातार गश्ती की जा रही है. चार बजे के बाद कोई भी दुकान खुली मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत चास पुलिस ने अब तक तीन राशन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें