नावाडीह. झारखंड महोत्सव समिति की ओर से जिला स्तरीय दसवें झारखंड महोत्सव का आयोजन नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी पंचायत के मंझलीटांड़ स्थित शहीद रघुनाथ महतो स्कूल मैदान में किया गया. इसमें झारखंड के साथ ओडिशा और पं बंगाल की टीमों ने झूमर, छउ, पांता, नटुआ, बंदर नाच प्रस्तुति किये. इससे पहले महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री बेबी देवी, नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, साहित्यकार शिरोमणि महतो, विख्यात नटुआ नृतक श्यामलाल महतो ने किया. इस दौरान झूमर और नटुआ टीमों के बीच प्रतियोगिता हुई. झूमर में प्रथम ओडिशा का उर्मिला महतो ग्रुप, द्वितीय गोनियाटो का ईश्वर महतो झूमर ग्रुप और तृतीय बिरनी का बिगन रजवार ग्रुप रहा. नटुआ में धनबाद का रामप्रसाद ग्रुप प्रथम, बोकारो का श्यामलाल महतो ग्रुप द्वितीय और पंपू कुमार ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. उर्मिला महतो झूमर ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक गीत-नृत्य के साथ सीता हरण, देशभक्ति नाट्य से दर्शकों का दिल जीत लिया. झारखंड पुलिस के जवान जलेश्वर हिंदयार ने शानदार अभिनय के साथ नृत्य कर खूब तालियां बटोरी. राज्य के प्रसिद्ध हास्य कलाकार और गायक मजबूल खान ने अपने गीतों व चुटकुलों से भी लोगों को खूब गुदगुदाया. ऊपरघाट की बच्चियों की टीम ने भी नृत्य प्रस्तुत कर सबका ध्यान खींचा. महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों व कलाकारों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.
पूर्व मंत्री ने किया आयोजन की सराहना
पूर्व मंत्री बेबी देवी ने कहा कि लोककला और संस्कृति के संरक्षण को लेकर युवाओं द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है. नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन से कला व संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. कार्यक्रम का संचालन मुखिया देवेंद्र कुमार ने किया. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश विश्वकर्मा, मुखिया उमेश कुमार महतो, मुखिया हरेंद्र महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, जयलाल महतो, पंसस गीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

