Bokaro News : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में शनिवार की रात टैक्स कंसल्टेंट अभिषेक सिंह पर फायरिंग करनेवाले बाइक सवार का रविवार तक पुलिस सुराग नहीं लगा पायी है. घटना के बाद से सिटी डीएसपी सहित सेक्टर 12 व बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर आवास के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटे हैं. आवास के समीप एक निजी विद्यालय व सेक्टर-12 फोरलेन में बन रहे मेडिकल कॉलेज से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने पेन ड्राइव में लिया है. अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. हालांकि सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास दावा कर रहे हैं कि जल्द फायरिंग करने वाला शख्स को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर नयामोड़ से प्लांट की ओर जानेवाले रास्ते में एक चाय दुकान के समीप भी फायरिंग की चर्चा है. चर्चा के अनुसार शनिवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने दो फायरिंग की है. इस मामले की भी पुलिस तहकीकात में जुटी है. रविवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
फायरिंग करने के बाद बाइक से हो फरार हो गये अपराधी :
सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 डी/1165 में टैक्स कंसल्टेंट अभिषेक सिंह रहते हैं. शनिवार की देर रात को अभिषेक सिंह अपने आवास में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. उसी वक्त बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और अभिषेक सिंह पर दो राउंड फायर कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गये. खुशकिस्मत से अभिषेक सिंह फायरिंग की घटना में बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद ब्लॉक से अभिषेक सिंह गोली का दो खोखा उठाकर सेक्टर 12 थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करायी. दर्ज मामले में अभिषेक ने सेक्टर वन निवासी चंद्रभूषण ओझा पर संदेह जताया है.आर्थिक मदद करने के साथ लोन के गारंटर भी थे अभिषेक :
पुलिस के अनुसार टैक्स कंसल्टेंट अभिषेक सिंह अपने पूर्व साथी सेक्टर वन निवासी चंद्रभूषण के साथ मिलकर काम करते थे. इसी बीच अभिषेक से चंद्रभूषण ने कुछ आर्थिक मदद ली. इसके बाद लोन पर एक कार खरीदी. लोन का गारंटर अभिषेक को बनाया,. लेकिन कार का लोन चंद्रभूषण ने चुकाना बंद कर दिया. चंद्रभूषण न तो बैंक का लोन चुका रहा था और न अभिषेक से लिए आर्थिक मदद को वापस कर रहा था. साथ ही टैक्स कंसल्टेंट के धंधे से अलग हो गया था. अभिषेक बार-बार रुपये को लेकर तगादा करते थे. ऐसे में अभिषेक को संदेह है कि गोली फायरिंग की घटना में चंद्रभूषण हो सकता है या फिर उसके द्वारा कराया जा सकता है. पुलिस ने अभिषेक की दर्ज शिकायत के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

