Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नप के वार्ड संख्या 18 स्थित बालू बैंकर स्थित क्वार्टर में मंगलवार की देर रात एक नवविवाहिता पूनम देवी(19 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका गर्भवती थी. बुधवार को मृतका के पिता पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाडीह बस्ती निवासी बिनोद गिरि की दहेज के लिए पुत्री की मारपीट कर हत्या करने की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. साथ ही मृतका के पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया.
क्या है मामला :
संदेहास्पद स्थिति में बालू बैंकर स्थित क्वार्टर में नवविवाहिता का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह क्षेत्र में फैलते ही घटनास्थल पर लोगों भीड़ जुट गयी. मृतका का मायके वाले व पड़ोसी भी पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना बेरमो पुलिस को दी गयी. बेरमो थाना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.बांड भरवा कर सास व ननद को छोड़ा गया :
मृतका पूनम देवी के पिता बिनोद गिरि ने दहेज के लिए अपनी पुत्री की मारपीट कर हत्या का आरोप मायके वालों पर लगाया. मायकेवाले मृतक के पति को गिरफ्तार किये जाने के बाद उनकी सास व बहन को भी गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हो हंगामा करने लगे. सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मृतका की सास कविता देवी, ननद प्रीति देवी को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की. इसके बाद सास व ननद को पीआर बाउंड भरवा कर छोड़ दिया गया.खटिया में गमछा बांध लटकी हुई थी पूनम :
दूसरी तरफ, मृतका की सास कविता देवी ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्षों से रोजी-रोजगार के लिए बालू बैंकर स्थित क्वार्टर में रह रहे हैं. उनके पुत्र राहुल कुमार का विवाह पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाडीह बस्ती निवासी बिनोद गिरि की बड़ी पुत्री पूनम कुमारी से 12 जुलाई 2024 को करायी थी. मंगलवार की शाम पूनम अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सो गयी. देर रात खाना खाने के लिए उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी. इस पर अपने पुत्र को बुलवाया, जो ईंट भट्ठा में ईंट बना रहा था. वह भी आकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद घर के पीछे की ओर से हमलोग कमरे में गये तो पूनम खटिया से गमछा फंसाकर बेसुध पड़ी हुई थी. गमछा हटा कर देखा तो पता चला की बहू की मौत हो चुकी है. इसके तुंरत बाद स्थानीय लोगों, परिजनों एवं उसके मायके वालों को जानकारी दी गयी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगी स्थिति स्पष्ट :
बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के मायके वालों के आवेदन के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार पति राहुल गिरि को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है. हिरासत में मृतका के सास व ननद से पूछताछ के बाद पीआर बाउंड भरवा कर छोड़ दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है