26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए प्रत्याशी को जिता कर नरेंद्र मोदी को फिर बनाएं पीएम:रामचरण नेताम

जैनामोड़ में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

जैनामोड़. जैनामोड़ में गिरिडीह के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में बाघमारा, बेरमो व गोमिया विस के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक शुक्रवार को हुई. मुख्य रूप से मौजूद छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामचरण नेताम ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार, चार सौ पार के नारा को चरितार्थ करने के लिए सभी भाजपाई जुट जाए. प्रधामनंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताए. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश संगठन महा मंत्री पवन साय, गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी, चतरा सांसद सुनील सिंह, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आदि ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन भरत यादव व धन्यवाद ज्ञापन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया. मौके पर छत्तीसगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मण नायक, विनोद महतो, जगन्नाथ राम, मनोज ठाकुर, सुनील मंडल आदि मौजूद थे.

डॉ लंबोदर ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क

पेटरवार.

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक डॉ महतो ने पेटरवार प्रखंड के सदमाकला, कोह, अरजुवा, पतकी, उलगड्डा, तेनुघाट पंचायत आदि पंचायतों के कई गांवों का सघन दौरा कर चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी मतों से विजय बना कर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. मौके पर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, कोह मुखिया राजेंद्र रजवार, सदमाकला पंचायत की मुखिया साबित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो, गोपाल महतो, चुन्नू महतो सहित अन्य कार्य कर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें