ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़कीचिदरी पंचायत के कढमा गांव में मनरेगा कूप में कार्य कर रहे गांव के ही एक मजूदर टेकलाल महतो (55 वर्ष) की मौत मिट्टी धंसने से हो गयी है. कूप चुरामण महतो के नाम स्वीकृत है. काम के दौरान साेमवार दिन करीब तीन-चार बजे मिट्टी धंसने से वह दब गया. आनन-फानन में परिजन उसे बनासो के प्राइवेट अस्पताल प्राथमिक इलाज के लिए ले गये. बाद में विष्णुगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव घर ले आये और इसकी सूचना चतरोचटी थाना को दी. थाना प्रभारी गांव पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराने की बात कही. मुखिया वीणा देवी, पूर्व मुखिया टुकन महतो, रोजगार सेवक भोला महतो भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बीडीओ महादेव कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार को नियम के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा. मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व अन्य सरकारी लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है