Bokaro News : फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से मनाया गया. मौके पर गुरुद्वारा के ग्रंथियों ने सबद कीर्तन और गुरुवाणी प्रस्तुत कर संगत को भाव-विभोर कर दिया. उन्होंने गुरु अर्जुन देव की शहीदी को विस्तार से संगत के समक्ष रखा. महिलाओं ने भी कीर्तन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बाबा तरसेन सिंह द्वारा 11 दिन पूर्व से किये जा रहे सहज पाठ का समापन किया गया. मौके पर आयोजित लंगर का प्रसाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. इसके पश्चात गुरुद्वारा के समीप स्टॉल लगाकर राहगीरों के बीच शरबत एवं चने का वितरण किया गया. मौके पर करगली बाजार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह व सचिव लैना सिंह, देवेंद्र सिंह, मुन्ना खालसा, बबलू सिंह, अरुण बंसल, पीयूष बंसल, लवप्रीत सिंह, बबली सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, जगतार सिंह, गार्मेज सिंह, बच्चन सिंह, जगतार सिंह, मंजित कौर, राज कौर, मंसो कौर, रंजीत कौर, तरसेम कौर, मिरो कौर, मीना कौर समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
सीसीएल ढोरी एरिया ने लोगों के बीच किया चना, गुड़़ व शरबत का वितरण :
इधर, श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस पर सीसीएल ढोरी एरिया की ओर से महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप चना, गुड़ और ठंडा शरबत का वितरण किया गया. नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सह कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह कर रहे थे. यहां जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने लोगों के बीच चना, गुड़ व शरबत बांटा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु अर्जुन देव जी के बलिदान और सेवा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का एक तरीका है. सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ अपनी सामाजिक दायित्वों को भी निभाता है. मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, यूनियन नेता धीरज पांडेय, विनय सिंह, भीम महतो, विश्वनाथ रजवार,आर उनेश, निर्मल नायक, अरुण कुमार, सिलचंद, अरविंद कुमार, उमाशंकर महतो, मानिक दिगार, अनाम वारिस, कृपाल सिंह, मुकेश शर्मा, दीपक कुमार, जितेंद्र रजक, गब्बर सिंह, शिवानी चक्रवर्ती, दीपक कुमार, शीला कुमारी, रीता कुमारी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है