19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पथ समेत कई सड़कें हैं जर्जर, 10 फीट नीचे लटक रहे बिजली के तार

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में रामनगर कॉलोनी के लोगों ने गिनायीं समस्याएं

Bokaro News : चास नगर निगम के वार्ड-14 स्थित रामनगर कॉलोनी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कॉलोनी के ब्लॉक सी में अभी तक सड़क नहीं बनने से कई परिवार प्रभावित हैं. बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है. लोगों का घर से निकलना व बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाता है. कॉलोनी में नाली का निर्माण नहीं होने से जगह-जगह जलजमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कॉलोनी में बिजली के जर्जर तार नीचे लटक रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रामनगर कॉलोनी में रविवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा कीं.

मिट्टी डाल कर सड़क बनायी, जो बरसात में बह गयी :

रामनगर कॉलोनी के हरेंद्र गुप्ता, भोला प्रसाद गुप्ता, समपद कुमार आदि ने कहा कि सड़क नहीं बनने से हमलोगों को बहुत परेशानी हो रही है. एक तरह लगभग 300 फीट और एक तरह लगभग 200 फीट सड़क का निर्माण होने से समस्या दूर हो सकती है, हमलोग पिछले 10 साल से निगम कार्यालय में गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. हमलोगों ने मिट्टी डाल कर कच्ची सड़क बनायी थी, जो इस बरसात में बह गयी. लोगों ने कहा कि बिजली विभाग ने महीनों पहले बिजली का पोल लगाकर छोड़ दिया था, हमलोगों ने अपने पैसे खर्च कर तार खिंचवायी है. निगम को सिर्फ होल्डिंग टैक्स और बिजली विभाग को बिजली बिल से मतलब है, लोगों की सुविधा से नहीं.

फॉगिंग मशीन के अभी तक नहीं हुए दर्शन :

कॉलोनी के समर सिंह, अमर सिंह, संग्राम सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, कमलेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने कहा कि कॉलोनी की सड़क नहीं बनने और नाली जाम रहने से बारिश होने पर जगह-जगह जलजमाव होे से पूरी कॉलोनी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कहा कि हमलोगों ने सुना है निगम प्रशासन के पास फॉगिंग मशीन है, लेकिन अभी तक देखा नहीं है. क्योंकि आज तक हमलोग की कॉलोनी में फॉगिंग हुई ही नही है. संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि कॉलोनी में पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन पूरी तरह विस्तार नहीं किया गया है. गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए बहुत परेशानी होती है. साथ ही गैस पाइपलाइन का भी विस्तार नहीं हुआ है.

नीचे झूल रहे हैं बिजली के तार :

कॉलोनी निवासी उमेश सिंह, समपद कुमार, गायन्ति देवी, विजय स्वर्णकार, मीना देवी, विपिन बिहारी सिंह व धनेश सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कॉलोनी के बीच सड़क पर बिजली के जर्जर तार सड़क से मात्र 10 फीट नीचे लटक रहे हैं, जिसके कारण स्कूल वाहन सहित कोई भी बड़ी गाड़ी कॉलोनी के अंदर नहीं आ पाती है. मुसीबत के समय एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है. रात के अंधेरे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इसको लेकर कई बार बिजली विभाग आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. लगभग छह माह पूर्व लगा स्मार्ट मीटरअभी तक अपडेट नहीं किया गया है. जब अचानक हजारों का बिल आ जायेगा, तब हमलोग कैसे जमा करेंगे. कॉलोनी की कई स्ट्रीट लाइट खराब हैं.

कॉलोनी का मुख्य पथ हो गया है जर्जर :

लोगों ने कहा कि रामनगर कॉलोनी का मुख्य पथ सहित दर्जनों सड़कें जर्जर हो जाने से आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को बिल्डिंग मैटेरियल से भर कर लोग काम चला रहे हैं. लोगों ने कहा कि रामनगर कॉलोनी का मुख्य पथ का शीघ्र निर्माण होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel