22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अंगवाली में महायज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा

Bokaro News : टरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित मैथन टुंगरी धर्म संस्थान में श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ व महायज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फुसरो. पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित मैथन टुंगरी धर्म संस्थान में श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ व महायज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें महिलाएं 401 कलश लेकर शामिल हुईं. अन्य सैकड़ों श्रद्धालु भी थी. कलश यात्रा अंगवाली बस्ती, नहर चौक, मंडप बारी चौक एवं आमबगान होते हुए सिंगारबेड़ा स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. यहां यज्ञाचार्य राजकुमार चटर्जी, उपाचार्य सुकुमार चटर्जी, सहायक रामपदो चटर्जी व राजेश चटर्जी ने कलश में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप लौटी आये. कई संगठनों एवं समाजसेवियों की ओर से श्रद्धालुओं के बीच शरबत व पेयजल का वितरण किया गया. यज्ञ के संस्थापक सह आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौर बाबा ने कहा कि धर्मसंस्थान में श्री रामचरित मानस महायज्ञ का 28वां अधिवेशन है. रात्रि में मानस पूजन के साथ पाठ शुरू होगी. 19 से 27 मार्च तक गिरिडीह से आये व्यास अंकित पाठक द्वारा मानस पाठ किया जायेगा. 27 मार्च को राज्याभिषेक, 28 को पूर्णाहुति व प्रतिमा विसर्जन होगा. इस दौरान प्रतिदिन शाम में यूपी के मिर्जापुर से आये कथा वाचक मानस महारथी धर्मराज व अयोध्या से आये शांति श्रेया द्वारा संगीतमय प्रवचन सुनाया जायेगा. कलश यात्रा में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, यज्ञ समिति अध्यक्ष रामबिलास रजवार, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सचिव भगवान दास, उप सचिव राजू नायक, संतोष नायक, सचिन मिश्रा, पवन नायक, मिथिलेश मिश्रा, वरुण मिश्रा, देवव्रत जायसवाल, मिथिलेश सिंह, बिट्टू कुमार, कुंवर सिंह, भाग्यरानी देवी, प्रियंका कुमारी, पीहू कुमारी, सीता देवी, निशा कुमारी, रानी कुमारी, माही बाला देवी, डोली कुमारी, आकृति कुमारी, रेशमा कुमारी, कंचन कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel