फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो ओवरब्रिज के पास विदेशी शराब की दुकान के शटर और ग्रिल का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात को चोरों ने 52 हजार तीन सौ रुपये की शराब और 70 हजार नकद की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलने पर दुकान के सेल्समैन जयकिशोर कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की देर रात को दुकान के ग्रिल व शटर में ताला बंद कर घर चले गये थे. चोर पांच पेटी शराब और 70 हजार रुपये ले गये. कैश काउंटर का बॉक्स दुकान से 20 मीटर दूर नाली के पास फेंका हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.
बंद घर से भी हजारों की चोरी
दूसरी ओर फुसरो बाजार के पुराना रेलवे गेट के कॉलोनी में गुरुवार की देर रात विष्णु साव के बंद आवास से लगभग 15 हजार रुपये की चोरी हो गयी. श्री साव की पत्नी राधा देवी ने बताया कि वह लोग सपरिवार छ्ठ पूजा में गिरिडीह गये हुए थे. घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ देख कर पड़ोसियों ने सूचना दी. यहां पहुंचे तो आलमारी से 15 हजार रुपये गायब मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

