फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रीजनल अस्पताल कॉलोनी ढोरी में बुधवार की रात को सीसीएल बीएंडके एरिया के अमला अधिकारी विनय ठाकुर के बंद आवास से लाखों रुपये के आभूषण सहित कीमती सामान की चोरी हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और जांच की. श्री ठाकुर व उनकी पत्नी सुनीता देवी से मामले की जानकारी ली. श्री ठाकुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर बोकारो गये थे. वापस लौटा तो आवास के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ मिला और दरवाजा खुला था. अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.
सीसीटीवी कैमरे में दिखे तीन संदिग्ध
पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाला. इसमें तीन संदिग्ध लोग आवास में घुसते हुए दिख रहे है. इधर, घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में आक्रोश दिखा. कहा कि आये दिन कॉलोनी में चोरी की घटना हो रही है. लेकिन पुलिस मामले के उद्भेदन करने में विफल साबित हो रही है. गुरुवार को कॉलोनी के लोग सड़क जाम करेंगे. इधर, थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है