बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलिट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने लोहरदगा की टीम को छह विकेट से पराजित कर सुपरलीग में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने निर्धारित 37 ओवरों के मैच में आठ विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से लक्ष्य कशिक ने 52 एवं अभिषेक सिंह ने 48 रन बनाए. गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से गौरव सिंह ने 33 रन देकर एवं अभिषेक कुमार सिंह ने 19 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जबकि वरुण कुमार सिंह, अमर्त्य चौधरी एवं सुमित शर्मा को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए पश्चिम सिंहभूम की टीम ने जीत के लिए जरूरी 165 रन 35.3 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से डेविड सागर मुंडा ने 75, अमर्त्य चौधरी ने 30 एवं सुमित शर्मा ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में लोहरदगा की ओर से तषार मुदगल एवं लक्ष्य कौशिक को एक-एक सफलता मिली. मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए पश्चिम सिंहभूम के डेविड सागर मुंडा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड समाजसेवी मनोज अग्रवाल ने दिया. इधर, ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में खेले गए दूसरे मैच में सिमडेगा की टीम ने गिरिडीह की टीम को नौ विकेट से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम 22.1 ओवर में मात्र 53 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 19 रन सौरभ शर्मा ने बनाए. गेंदबाजी में सिमडेगा की ओर से दीपांशु रावत ने 21 रन देकर एवं तनीष चौबे ने 17 देकर चार-चार विकेट लिए. जबकि कृष शर्मा को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए सिमडेगा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 56 रन 6.1 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से नमन जैन ने आठ चौकों व दो छक्के की मदद से 21 गेंदो में नाबाद 51 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से एकमात्र सफलता रंजन कुमार को मिली. मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए सिमडेगा के दीपांशु रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ शशि भूषण चौबे ने दिया.
पश्चिम सिंहभूम व सिमडेगा की टीम सुपरलीग में पहुंची
बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलिट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement