Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर रविवार को केंद्र सरकार की ओर से संसद में लाये गये एक ‘असंवैधानिक विधेयक’ के विरोध में पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. नेतृत्व अध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी ने किया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक भारतीय संविधान के उस मौलिक सिद्धांत का उल्लंघन करता है, जिसके तहत दोष साबित होने तक आरोपी निर्दोष होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और अपने राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि इस विधेयक का दुरुपयोग कर किसी भी जनप्रतिनिधि को 30 दिनों से अधिक समय के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है, जिससे उसे इस्तीफा देने या पद छोड़ने के लिए मजबूर किया जायेगा, भले ही वह निर्दोष हो. वहीं बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि यह विधेयक दर्शाता है कि भाजपा सत्ता पर काबिज होने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के कारण झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा के प्रति गहरा रोष व्याप्त है. पुतला दहन कार्यक्रम में संतोष रजवार, जय नारायण महतो, कुमार आकाश टुडू, मोहन मुर्मू, फिरदौस अंसारी, फैयाज आलम, मुक्तेश्वर महतो, पान बाबू केवट, आलोक सिंह, राकेश सिन्हा, कन्हैया सिंह,अमित सोरेन, राकेश सेट्ठी, समर मुंडा,आजाद अंसारी, सुमित कुमार रवानी, पूनम देवी, जयप्रकाश हांसदा, किरण चंद्र बावरी, ज्योति प्रकाश, मनोज हेंब्रम, रामदयाल सिंह, काली पद महतो, कृष्णा महतो,सोनाराम हेंब्रम, रंजीत महतो, दिलीप कुमार हेंब्रम, पंकज मरांडी, अजय राणा, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

