Bokaro News : झामुमो ने सभी 28 वार्डों को लेकर किया विचार-विमर्श

Bokaro News : झामुमो फुसरो नगर समिति का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.
झामुमो फुसरो नगर समिति के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को करगली गेट स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन परिसर में हुआ. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक महतो व संचालन नगर सचिव मेहताब खान ने किया. फुसरो नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद सहित 28 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से झारखंड आंदोलनकारी गोविंद रजक की पुत्री वीणा कुमारी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया. चार फरवरी को धनबाद में पार्टी का 54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया.
सरकार के कामों की सराहना
जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के विकास के लिए किये गये कार्यों की सराहना झारखंड के अलावा अन्य राज्यों और देशों में भी हो रही है. केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो और मंटू यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी, उन्हें जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से जुटेंगे. केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी व नगर अध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विकास की लंबी लकीर खींच रही है. इससे पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय कुमार रजवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. बैठक में जय नारायण महतो, अशोक मुर्मू, रतनलाल मांझी, मुकेश महतो, फिरदौस खान, धुनू हांसदा, अनिल अग्रवाल, फैयाज खान, पान बाबू केवट, बबीता देवी, मदन महतो, भोलू खान, टेकनारायण महतो, कलीम अंसारी, अनिल रजवार, राजेश राम सुपन, जितेंद्र नायक, सोनी देवी, प्रकाश नायक, सोनू खान, टीकू कुमार, हरि नारायण सिंह, राम अवतार सिंह, वीरेंद्र महतो, रामकुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




