20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime: मां की ममता कलंकित, प्रेमी से मिलकर पहले आठ साल की बेटी का कराया गैंगरेप, फिर बेरहमी से मरवा डाला

Jharkhand Crime: झारखंड के बोकारो जिले में एक मां ने अपने प्रेमी से मिलकर अपनी ही आठ साल की पुत्री का पहले सामूहिक दुष्कर्म कराया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या करा दी. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने ये जानकारी दी.

Jharkhand Crime: बोकारो-झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री का पहले गैंगरेप कराया, फिर उसकी हत्या करा दी. घटना चार मई 2024 की है. एसपी मनोज स्वर्गियारी द्वारा गठित एसआईटी ने छानबीन के बाद बुधवार को मामले का उद्भेदन किया. हत्याकांड में शामिल मां, आरोपी महिला का प्रेमी बालीडीह के बालूडीह निवासी बाबू दास मुर्मू और प्रेमी के दोस्त पेटरवार के रंगामाटी निवासी शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया.

महिला ने थाने में दर्ज कराया था मामला


कैंप दो स्थित कार्यालय में बोकारो एसपी ने पत्रकारों को बताया कि पेटरवार थाने में पांच मई 2024 को पॉक्सो एक्ट के तहत 74/24 कांड अंकित किया गया था. महिला ने बताया था कि वह अपनी आठ वर्षीया नाबालिग पुत्री और पुत्र के साथ मामा के शादी समारोह में गयी थी. उसकी पुत्री रात्रि लगभग नौ बजे शादी समारोह से लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. अगले दिन खोजबीन के क्रम में सुबह छह बजे बच्ची का शव झाड़ी के पास मिला. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी.

फेसबुक से हुई दोस्ती अवैध संबंध तक पहुंची


आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि घटना का मूल कारण अवैध संबंध है. मृतका की मां और प्रेमी बाबू दास मुर्मू के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. दोस्ती अवैध संबंध में बदल गयी. अवैध संबंध की जानकारी पुत्री को हो गयी थी. पुत्री दोनों के संबंध पर रोक-टोक करने लगी, जो मां और उसके प्रेमी को नागवार गुजरी. इसके बाद दोनों साजिश रचकर बच्ची को शादी समारोह में ले गये. वहां से बहला-फुसला कर उसे गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गये. शादी समारोह में आये बाबू के दोस्त शिवनारायण बेसरा को शराब पिलाने और पैसा देने का लालच देकर साथ मिला लिया गया. दोनों ने बच्ची से गैंगरेप किया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बच्ची का शव झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें