बेरमो. चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया का अपने उत्पादन लक्ष्य 838 मिलियन टन तक पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है. 20 मार्च तक 750 एमटी कोयला का उत्पादन किया है और फिलहाल रोजाना 2.8 मिलियन टन कोयला उत्पादन हो रहा है. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी कोल इंडिया अपने उत्पादन लक्ष्य 780 एमटी के बदले 773 एमटी ही उत्पादन करने में सफल हुई थी. दूसरी ओर कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों ने 20 मार्च तक अपने लक्ष्य 170 एमटी से अधिक उत्पादन कर लिया है. जबकि वित्तीय वर्ष के समापन में अभी 10 दिन शेष है.
पिछले पांच दिनों का उत्पादन (एमटी)
16.3.25 – 738.62 17.3.25 – 741.5018.3.25 – 744.39
19.3.25 – 747.2720.3.25 – 750.15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

