16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन आज से, देश-विदेश से उमड़ेंगे श्रद्धालु

बोकारो के ललपनिया लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सोमवार से तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू होगा. सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम होगा. बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महासम्मेलन में भाग लेंगे. इस वर्ष भी देश-विदेश से दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

महुआटांड़ (बोकारो)-लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़, ललपनिया में सोमवार से तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू होगा. सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महासम्मेलन में भाग लेंगे. इस वर्ष भी देश -विदेश से दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे देखते हुए आयोजन समिति व जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह मेडिकल कैंप, पानी टैंकर, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था है. ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष फोकस है. सात पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. दर्जनों ऐसे स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बलों की मौजूदगी रहेगी. समिति की ओर से वोलेंटियर्स भी रहेंगे. 16 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. लगभग पूरे ललपनिया को सीसीटीवी की जद में ले लिया गया है. कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर को बैनर व होर्डिंग्स से पाट दिया गया है. हेमंत सरकार की योजनाओं के बैनर व होर्डिंग्स भी लगाये गये हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं का स्वागत और इस महान धर्मस्थल से जुड़ी जानकारी वाले बैनर और होर्डिंग्स भी लगाये गये हैं. शहर के सभी चौक-चौराहों और सड़क के किनारों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गयी है. ललपनिया से तुलबुल तक भाया लुगू पहाड़ी मार्ग में स्ट्रीट सोलर लाइट लगायी गयी हैं. दोरबार चट्टानी मार्ग से पहाड़ के ऊपर घिरी दोलान पुनाय थान तक बिजली पहुंचा कर मार्ग में रोशनी की व्यवस्था की गयी है. इस पूरे मार्ग में पेयजल की भी व्यवस्था है. जगह-जगह बांस से बैठने की संरचनाओं को स्थापित किया गया है. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. सुरक्षा बलों का ललपनिया पहुंचना भी शुरू हो चुका था. जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले के डीसी और एसपी जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ ललपनिया में बैठक कर आयोजन को लेकर ब्रीफिंग करेंगे.

टेंट सिटी में विश्राम कर सकेंगे दस हजार श्रद्धालु

जिला प्रशासन की ओर से टीटीपीएस ललपनिया के बड़ा मैदान में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. यहां लॉजिंग, फूडिंग से लेकर मोबाइल चार्जिंग, शौचालय तक की सुविधा है. दोरबार चट्टानी में मुख्य सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा एक लाख चालीस हजार स्क्वायर वर्ग फुट का भव्य पंडाल बनाया गया है. श्यामली गेस्ट हाउस की चहारदीवारी से सट कर भी करीब 20 हजार स्क्वायर वर्ग फुट का पंडाल बनवाया गया है. चना व गुड़ वितरण के लिए एक हजार स्क्वायर वर्ग फुट का एक स्टॉल और पांच मेडिकल कैंप बनाये गये हैं. नवनिर्मित आदिवासी संग्रहालय, सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन सहित टीटीपीएस के सामुदायिक भवन सहित अन्य भवनों में भी श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था की गयी है. टेंट सिटी परिसर में आदिवासी संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी के लिए कई स्टॉल हैं. आयोजन समिति द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी ऑफिसर्स क्लब परिसर में श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भंडारा का इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ें: हो भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला प्रतिनिधिमंडल

मेला परिसर में 350 स्टॉल आवंटित


मेला परिसर में समिति द्वारा एक सौ स्क्वायर वर्ग फीट के लगभग 350 स्टॉल बना कर आवंटित किये गये हैं. इसमें फल व प्रसाद के 36, पारंपरिक परिधान (साड़ी, गमछा, धोती) के 270, संताली किताब और साहित्य के 25 स्टॉल हैं. वाद्य यंत्र समेत वेरायटीज की दुकानें भी होंगी. मिठाई की 45 दुकान और 20 भोजनालय की दुकानें हैं. इसके अलावे 650 फुटपाथ की दुकानें, गर्म कपड़ों के 15, लोहे, बर्तन आदि की 25 दुकानें हैं.

छरछरिया तालाब व तेनुघाट डैम तट में गोताखोरों की तैनाती

महासम्मेलन में आने वाले कई श्रद्धालु छरछरिया तालाब और कोदवाटांड़ स्थित तेनुघाट डैम तट में स्नान ध्यान करते हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा दोनों जगह गोताखोरों की तैनाती की गयी है. महासम्मेलन को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया में सोमवार से गुरुवार तक छुट्टी घोषित कर दी गयी है.

एमडी ने तैयारियों का लिया जायजा, कमियां दूर करने का निर्देश

टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में तैयारियों का अवलोकन किया. सुविधाओं का जायजा लिया और कमियों को दूर करने को निर्देश अधिकारियों को दिया. फूडिंग अरेंजमेंट से लेकर वेलकम अरेंजमेंट तक का उन्होंने जानकारी ली. टीटीपीएस प्रबंधन द्वारा महासम्मेलन में सहयोग के रूप में कराये गये हर कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम भी ललपनिया पहुंचे और स्थलों का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा की. आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन और सचिव लोबिन मुर्मू भी अपने कार्यालय में कागजी कार्रवाईयों को पूरा करते और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे. वहीं, घिरी दोलान स्थित पुनाय थान (पहाड़ी में सात किमी ऊपर) में बोंगा बुरु व्यवस्था को वहां की समिति लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सोरेन सहित सभी सदस्य जुटे हुए थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel