बेरमो, मुहर्रम जुलूस को लेकर रूट का निरीक्षण बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव और कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने किया. नयी बस्ती, नूरी नगर, राजा बजार, फेज टू, गोविंदपुर, कथारा दो नंबर कॉलोनी, कथारा, असनापानी, जारंगडीह, बरवाबेड़ा, झिरकी, पलानी, बांध कॉलोनी, कथारा व असनापानी के इमामबाड़ा, मेला लगने वाले स्थान और कर्बला का भी निरीक्षण किया. इमामबाड़ा के लोगों व गणमान्य लोगों से तय समय व रूट के बारे मे जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहार को भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाये. प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए तय समय व रूट पर ही जुलूस निकाले. त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद रहेगा. मौके पर जारंगडीह अंजुमन सदर सैयद मो हारून, जारंगडीह पूर्व मुखिया मो इम्तियाज अंसारी, सेक्रेटरी नौशाद अंसारी, सैयद मो इरशाद, कासिफ खान आदि उपस्थित थे.
शांति समिति की बैठक आज
मुहर्रम को लेकर चंद्रपुरा थाना में शांति समिति की बैठक शनिवार की दोपहर में होगी. यह जानकारी थाना प्रभारी अजय सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है