छठ पर्व के दौरान समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टॉल लगा कर फल, गन्ना, आम की लकड़ी, दातून, दूध आदि का वितरण किया. फुसरो के हिंदुस्तान पुल के समीप न्यू स्टार क्लब फुसरो की ओर से घाट की सजावट के अलावा प्रसाद, आम के दातून, दूध आदि का वितरण किया गया. नवयुवक संघ महावीर मंदिर नया रोड फुसरो की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति प्रतिमा को स्थापित कर पूजा की गयी. मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा, प्रयास एक कोशिश संस्था एवं फ्रेंड्स क्लब फुसरो, अभाविप एवं स्टूडेंटस क्लब फुसरो, युवा दल रानीबाग, करगली गेट में तापस अरुण क्लब करगली, नव युवक संघ, महावीर क्लब करगली गेट, बालू बैंकर में नव युवक संघ, पुराना बीडीओ ऑफिस में आदर्श नगर ढोरी युवा संघ, कौटिल्य महापरिवार बेरमो सह नव युवक संघ पुराना बीडीओ ऑफिस ने फल, प्रसाद, दूध, दातून का वितरण किया. साथ ही पानी, चाय, कॉफी, खिचड़ी के रूप में महाप्रसाद की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी. तेनुघाट छठ घाट में छठ घाट पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच नारियल, केला, सेव, दूध, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया.
बोकारो थर्मल़ क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीटीपीएस प्रबंधन के अलावा प्रियदर्शिनी छठ पूजा कमेटी, रेलवे स्टेशन छठ पूजा कमेटी, पंच मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, अंबेडकर नगर युवक संघ कमेटी, स्थानीय लायंस क्लब, गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह, सुनील पासवान, ललन प्रसाद, अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि ने घाटों में सफाई, रोशनी व्यवस्था, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए टेंट, दूध, पेयजल, चाय, आम की लकड़ी, अगरबत्ती आदि की व्यवस्था की गयी थी.मंगलवार की सुबह सामाजिक संगठनों द्वारा क्षेत्र के कई छठ घाटों में श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गयी. व्रतियों के बीच नारियल तथा फल का वितरण भी किया गया. ललपनिया. पूर्व वार्ड सदस्य टेकलाल कुमार महतो ने नगुलवा नदी और खोपियागढा छठ तालाब में छठव्रतियों के बीच 151 नारियलों का वितरण किया. मौके पर डालेश्वर महतो, लालू महतो, मोहन महतो, सरिता रानी के अलावा बड़किडुंडी पंचायत के मुखिया रामसेवक महतो आदि उपस्थित थे. चंद्रपुरा के कई छठ घाट पर संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के बीच नारियल, दूध, फल, पान पत्ता, कपूर धूप आदि का वितरण किया. चंद्रपुरा घाट में इसका वितरण चंद्रपुरा थाना के माधव टुडू, समाजसेवी प्रेम कुमार, विक्रम कुमार, गौतम सनातन आदि ने किया. दुगदा मार्केट तालाब के छठ घाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के बीच चाय और पेयजल का वितरण किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, दुगदा दक्षिणी मुखिया रुनम कुमारी शर्मा, पंसस ललित लहरे, धनंजय शर्मा, भरत झा, लालबाबू चौहान आदि थे. मोटर लेबर यूनियन (इंटक) कथारा क्षेत्र द्वारा सोमवार को कथारा मुख्य चौक पर डेढ़ सौ छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अंसारी, सचिव चंदन सिंह, कुंवर राम,राजू विश्वकर्मा, अभिमन्यु कुमार, रीति कुमार, मो शाबीर अंसारी, छोटू कुमार, एहसान अंसारी, मुंशी यादव, अमित कुमार आदि थे. मंगलवार की सुबह कोनार नदी छठ घाट में कथारा स्टाफ कॉलोनी के रंजीत निषाद ने व्रतियों के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था की.
बैदकारो के सूर्य मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
सूर्य मंदिर बैदकारो में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बैदकारो, चलकरी कॉलोनी के अलावे तीन नंबर, गांधीनगर, कुरपनिया, खासमहल, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, चार नंबर, कथारा, जारंगडीह, करगली, फुसरो, ढोरी सुभाषनगर, रामनगर, बेरमो सिम आदि क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा की. कई व्रती घाट से सीधे मंदिर पहुंचे और सूप व दउरा के साथ मंदिर की परिक्रमा की. मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन शुक्रवार को हवन व भंडारे के साथ हुआ. कीर्तन में आसपास के दर्जनों मंडलियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव महतो, चेतलाल महतो, वतन महतो, तेजलाल महतो, समीर घोष आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

