29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चंद्रपुरा-गोमिया सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास

Bokaro News : चंद्रपुरा से गोमिया तक भाया कथारा 36 किमी लंबी सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोमिया/चंद्रपुरा. चंद्रपुरा से गोमिया तक भाया कथारा 36 किमी लंबी सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया. पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल बोकारो की ओर से यह कार्य साढ़े 48 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. योजना का शिलान्यास गोमिया पुराना सिनेमा हॉल के समीप मंत्री योगेंद्र प्रसाद और चंद्रपुरा के झरनाडीह बैरियर के पास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. 31 किमी सड़क बेरमो विधानसभा और पांच किमी सड़क गोमिया विधानसभा में आती है. शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार पूरे राज्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृतसंकल्प है, ताकी विकास को रफ्तार मिल सके. संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मरम्मत कार्य में शिकायत न आये. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, असरफ अली, घनश्याम महतो, ललन केवट, मो असलम, गणेश यादव, सूरज पांडेय, मुकेश यादव,आनंद निषाद, सन्नी निषाद, राजेश भारती, विशाल जायसवाल, राजू शाही, अनिल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.

सड़क के बगल में टूटी नाली की मरम्मत का निर्देश

बेरमो विधायक ने संवेदक व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क के बगल में जहां भी नाली टूटी हुई है, उसकी मरम्मत करा कर स्लैब ढंक दें. सड़क के दायरे में जहां भी अतिक्रमण हुआ है, उसे हटा दें. मौके पर विभाग के एसडीओ रत्नेश्वर दास, संबंधित कंपनी के विक्रम सिंह सहित कांग्रेस नेता प्रभू दयाल सिंह, संतन सिंह, शशि भूषण सिंह, मो सलीम, रूपलाल गोप, सहदेव सिंह, उमेश कुमार, मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, नारायण मरांडी सहित विभिन्न पार्टियों के नकुल कुमार महतो, पवन राय, विजय कुमार, इस्लाम अंसारी, दीनदयाल सिंह आदि थे. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक से चंद्रपुरा डीवीसी मैदान से झरनाडीह बैरियर तक खराब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel