बोकारो थर्मल, बीटीपीएस प्रबंधन के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने थाना चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया. इसके माध्यम से बताया गया अपने आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मौके पर डीवीसी के प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, उप प्रबंधक एसएए अशरफ, स्कूल के प्राचार्य धनंजय कुमार, शाहिद इकराम, एसके झा, रमेश कुमार, सुकेश कुमार प्रजापति, एसके तिवारी, शिवचरण आदि उपस्थित थे.
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
ललपनिया. डीवीसी कोनार डैम प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी मध्य एवं उच्च विद्यालय के अलाव अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर सीएसआर के कार्यपालक सुनील कुमार, सहायक प्रबंधक (विद्युत) प्रवीण कुमार, उच्च विद्यालय के प्राचार्य बीके महतो, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार रजक, राकेश कुमार, मुनेश्वर लाल, संजय दास, राज आलोक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है