Bokaro News : गोमिया थाना की पुलिस ने गोमिया-साड़म मुख्य सड़क के बोकारो नदी पुल के समीप गुरुवार को एक कार की डिक्की से छह गैलनों में रखा लगभग 240 लीटर अवैध देसी शराब, बोतल सील करने की सामग्रियां बरामद की है. मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अवैध शराब कारोबारी एक वाहन में शराब लेकर ललपनिया की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि कुमार दल-बल के साथ वाहनों की जांच में जुट गये. पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक पुलिस को देख कर वाहन छोड़ भाग गया. पुलिस अवैध शराब लदी कार को जब्त कर उक्त कार वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि बीते सप्ताह गोमिया पुलिस ने सियारी मोड़ के समीप औचक छापेमारी कर एक आवास से काफी मात्रा में गांजा और शराब किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

