8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News :औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में विस्फोट होने का मामला

Bokaro News : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार की सुबह ब्लास्ट फर्नेस में अचानक हुए धमाके में झुलसे श्रमिक लखन टुडू व अखिल कुमार का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त अजय नाथ झा बीजीएच पहुंचे. दोनों घायलों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने डीएमएस डॉ विभूति व डॉ अनिंदो मंडल से मुलाकात कर इलाज की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिया कि इलाज में कहीं कोई कमी नहीं हो, दोनों का बेहतर उपचार करें. वहीं डीसी ने औद्योगिक इकाइयों को कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह संकेत देती है कि कहीं-न-कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने कारखाना प्रबंधन को दोनों श्रमिकों के स्वस्थ होने तक उनके परिजनों को प्रतिमाह श्रमिकों को दिये जाने वाले मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि यह श्रमिकों का हक-अधिकार है. इसे प्रशासन सुनिश्चित करेगा. उपायुक्त ने कहा कि यह एक गंभीर औद्योगिक लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के लिए एसडीएम चास प्रांजल ढांडा को प्राधिकृत किया गया है. उन्हें 72 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि ऐसी घटनाएं औद्योगिक सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का परिणाम होती हैं. इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं पुनः नहीं हों. डीसी ने जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों को कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यस्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो. प्रत्येक फैक्ट्री में सेफ्टी ऑडिट, उपकरणों की नियमित जांच, प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती तथा आपातकालीन व्यवस्था की समीक्षा आवश्यक है. मौके पर कारखाना निरीक्षक के अनुपस्थित रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अगले आदेश तक के लिए कारखाना निरीक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्हें अविलंब जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel