फुसरो नगर, कुड़मी समाज के आंदोलन के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो भी चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि 75 सालों से अपने हक और पहचान की लड़ाई लड़ने वाले कुड़मी समाज के हर संघर्ष में उनके साथ हूं. केंद्र और राज्य सरकार से मांग है कि जल्द न्याय करें. आंदोलनकारियों से आग्रह है भ्रामक खबर पर ध्यान न दें. शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखें. यह नजारा कुड़मी समाज की एकता, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है. समाज अपनी पहचान और अधिकार की लड़ाई के लिए पूरी ताकत से खड़ा है. यह पीला रंग सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि हमारी उम्मीद, संघर्ष और न्याय का प्रतीक है. विधायक जयराम महतो जगेश्वर बिहार स्टेशन भी पहुंचे.
भंडारीदह में देर शाम तक खड़ी रही बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन
चंद्रपुरा स्टेशन में आंदोलनकारियों द्वारा रेलवे ट्रेक जाम किये जाने के कारण भंडारीदह स्टेशन में बरकाकाना से आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को सुबह सात बजे रोक दिया गया. काफी इंतजार के बाद दोपहर तक ट्रेन के अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से धीरे-धीरे रवाना हो गये. देर शाम तक ट्रेन यहीं खड़ी थी. यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों को जहां-तहां रोके जाने से काफी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

