बोकारो, समाहरणालय परिसर से शनिवार को जागरूकता वैन रवाना किया गया. जागरूकता वैन विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर किसानों को धान क्रय से संबंधित प्रक्रिया, समर्थन मूल्य, क्रय केंद्रों की जानकारी व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी देगी. उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीएसओ शालिनी खालखो, डीपीआरओ रवि कुमार ने तीन जागरूकता वैन को रवाना किया.
डीसी ने कहा कि जागरूकता वैन से किसानों तक सही व प्रामाणिक जानकारी पहुंचायी जायेगी, ताकि वे किसी भी प्रकार के भ्रम या बिचौलियों के झांसे में न आएं. डीसी ने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार के दौरान किसानों को धान की गुणवत्ता, पंजीकरण प्रक्रिया व भुगतान प्रणाली के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जायें.गोदामों की क्षमता व रख-रखाव का लिया जायजा
उपायुक्त ने बाजार समिति-चास परिसर स्थित1000 – 1000 मैट्रिक टन क्षमता वाले बीएस सिटी, चास-वन व चास-टू गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चावल, गेहूं, चीनी व नमक के भंडारण की स्थिति का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने धान क्रय के बाद भारतीय खाद्य निगम से आवंटित चावल के रख-रखाव के लिए निर्धारित भंडारण स्थल का भी जायजा लिया. उन्होंने गोदामों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था व भंडारण मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए डीएसओ को निर्देश दिया.सड़क व पुराने गोदाम की मरम्मत का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गोदाम तक पहुंचने वाली सड़क व पुराने गोदाम की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र मरम्मत कार्य कराने का के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धान क्रय व भंडारण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए. सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त की जाये. डीसी ने बाजार समिति स्थित दुकान-उसके किराये की भी जानकारी ली. संबंधित विपणन पदाधिकारी को खाली पड़ें स्थान पर अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, जर्जर दुकानों की मरम्मति – बाजार समिति की आय बढ़ोतरी के दिशा में किए जाने वाले कार्यों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

